www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

8 सुन्दर बेल वाले फूल के पौधे, आपके टेरेस गार्डन में लगा देंगे चार चाँद! 

आजकल अपने होम गार्डन में पेड़ पौधे लगाना सामान्य बात हो गई है, हम में से अधिकांश लोग अपने घर को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के सजावटी, सुगंधित और खुशबूदार फूलों के पौधे लगाते हैं। 

अगर आप भी सुंदर दिखने वाले फूलों के शौकीन गार्डनर हैं और लता वाले फूल के पौधे लगाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसे ही बेहद सुन्दर क्रीपर फ्लावर प्लांट के नाम लेकर आए हैं। 

मंडेविला फ्लावर प्लांट:

मंडेविला एक क्रीपर फ्लावर प्लांट है जो आंशिक धूप और नम, पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी में अच्छी तरह से बढ़ता है। मंडेविला फूल के पौधे बारहमासी होते हैं, आप इन्हें हैंगिग पॉट्स में भी लगा सकते हैं।

1

रंगून फ्लावर

क्रीपर फ्लावर प्लांट रंगून को मधुमालती, रंगून क्रीपर, चायनीज हनीसकल, के नमो से जाना जाता है। मधुमालती के पौधे में लाल, गुलाबी और सफ़ेद रंग के सुगंधित और खुशबूदार फूल गुच्छों में खिलते हैं।

2

बिग्नोनिया

बिग्नोनिया लता के रूप में बढ़ने वाला पौधे हैं जिसमे सुंदर और खुशबूदार फूल खिलते हैं। इसके अलावा बिग्नोनिया की ऐसी कई प्रजातियाँ हैं, जिन्हें बोनसाई पौधों के रूप में भी उगाया जाता है।

3

अलामांडा

अलामांडा एपोसिनेसी परिवार का फूल वाला पौधा है, जिसकी कुछ प्रजातियाँ बड़े रंगीन फूलों के लिए जानी जाती हैं। यह पौधा लगभग 4-5 फीट तक लम्बा हो सकता है जो की ग्रो बैग या गमलो में लगाने के लिए बेस्ट है। 

4

टिकोमा फ्लावर प्लांट

लताओं पर उगने वाले फूलों में टेकोमा स्टेन प्लांट अपने गुच्छेदार पीले फूलों के लिए जाना जाता है। टेकोमा के पौधे में पूरे वर्ष फूल खिलते हैं और अपनी सुगंध से मधुमक्खियों, तितलियों और चिड़ियों को आकर्षित करते हैं।

5

पैशन फ्लावर प्लांट

पैशन फ्लावर एक बारहमासी लता के रूप में उगता है। इन्हें कृष्ण कमल के नाम से भी जाना जाता है, इसे घर में लगाने से पाज़िटिविटी आती है और आप इसे ग्रो बैग या गमले में भी अच्छे से उगा सकते हैं।

6

गार्लिक वाइन

 गार्लिक वाइन में सुंदर हल्के बैंगनी रंग के फूल खिलते हैं, जिनसे लहसुन के समान गंध आती है इसीलिए इसे लहसुन की बेल भी कहा जाता है। आप इस पौधे को  किसी भी प्रकार की मिट्टी में पूर्ण सूर्य प्रकाश या आंशिक छाया में उगा सकते है।

7

गुलाब

गुलाब एक बारहमासी फूल का पौधा है, इसकी कई किस्में हैं जो झाड़ियों और बेल  रूप में उगाई जाती हैं। अगर आपके होम गार्डन में क्रीपर रोज प्लांट लगा है, तो यह गार्डन में चार-चाँद लगा देगा। 

8

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !