कीवी को बीज से उगाना है बेहद आसान और सिंपल बस फॉलो करें ये टिप्स!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

वैसे तो हर कोई किचन गार्डन में अपने पसंदीदा फल और सब्जियां खूब उगाते है।

लेकिन हमें कुछ ऐसे पौधों का कलेक्शन भी रखना चाहिए जो हमारे गार्डन के आम पौधों में दुर्लभ हो।

इससे आपको आसानी से घर पर ही महंगे दामों वाले फल मिल सकते हैं।

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि घर पर कीवी का पौधा कैसे उगाएं और कुछ देखभाल के टिप्स।

कीवी के पौधे को अच्छे से विकसित होने और फल देने में लगभग 2-3 साल लग सकते हैं।

गमला या ग्रो बैग:

कीवी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए गमला या ग्रो बैग लगभग 12-इंच डायमीटर वाला होना चाहिए। 

1

बीज या कटिंग:

आप कीवी को बीज या कटिंग से लगा सकते हैं लेकिन नर्सरी से तैयार पौधा खरीदना बेहतर है।

2

मिट्टी:

कीवी के पौधे को बढ़ने के लिए अम्लीय मिट्टी की जरुरत होती है, इसके बजाय आप पॉटिंग मिक्स सॉइल का भी यूज़ कर सकते हैं।

3

 फ़र्टिलाइज़र :

कीवी के पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए फ़र्टिलाइज़र की जरूरत होती है, जिसके लिए वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद सबसे अच्छी रहेगी।

4

वाटरिंग:

कीवी के पौधों को नियमित पानी देना जरुरी है लेकिन मिट्टी को बहुत अधिक गीला होने से बचाएं।

5

धूप:

कीवी के पौधे को अच्छी धूप वाली जगह पर लगाएं। जहां इसे प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की धूप मिलती रहे।

6

अक्टूबर से नवंबर के बीच अपनी छत या बालकनी पर उगाएं सर्दियों के लिए ये सब्जियां!

OrganicBazar.Net