पौधे में चावल का पानी उपयोग करने के फायदे!

www.organicbazar.net

होम गार्डनिंग में किचन की कई सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। 

सब्जियों के छिलके का इस्तेमाल जहां खाद के निर्माण में किया जाता है। वहीँ चावल का पानी भी पौधों के लिए काफी उपयोगी बताया गया है। 

अक्सर सभी चावल के पानी को व्यर्थ समझकर इसे फेंक देते हैं, लेकिन यह होम गार्डनिंग में काफी उपयोगी है। 

– चावल के पानी का उपयोग पौधों पर उर्वरक के रूप में कर सकते हैं।

चावल का पानी एक उर्वरक होता है जिसे आप होम गार्डन में उपयोग कर सकते हैं।

– इसमें लैक्टो बेसिली नाम का जीवाणु पाया जाता है, जो कि पौधों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है।

चावल का पानी एक अकार्बनिक उर्वरक है, इससे मिट्टी को भी कोई हानि नहीं पहुंचती।

जब आप इसका इस्तेमाल पौधों पर करते हैं तो इससे मिट्टी भी स्वस्थ बनती है। दरअसल, चावल का पानी मिट्टी में मौजूद स्वस्थ जीवाणुओं की आबादी को बढ़ाता है।

– यह पौधे की वृद्धि में सहायक होता है, साथ ही फल, सब्जी और फूलों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है।

– यह पौधों को कीटों और कई सारी बीमारी से भी बचाव करता है।