गार्डन में इस तरह करें हींग का इस्तेमाल, पौधों के लिए है ये चमत्कारी खाद और कीटनाशक!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

DATE-18/07/23

घर में लगे हरे-भरे पौधे वातावरण को तरोताजा और खूबसूरत बनाते हैं।

पौधों से खूबसूरती: 

गार्डन में लगे पौधों की खूबसूरती को निहारना जितना अच्छा लगता है उनकी देखभाल करने में भी मेहनत लगती है।

देखभाल में मेहनत:

पौधे की देखभाल करते समय हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कीट, पत्तियों का पीला पड़ना और विकास का रुक जाना।

देखभाल के दौरान समस्या:

आपके किचन में एक ऐसा इंग्रेडिएंट्स मौजूद है जो पौधों के लिए खाद और कीटनाशक दोनों का काम कर सकता है।

उपाय:

हींग जिसके इस्तेमाल से हम मुरझाया हुए पौधे को भी हरा-भरा बना सकते है।

हींग

पौधों के पत्ते पीले होने पर 1 चम्मच हींग को 1 गिलास छाछ में मिलाकर पौधों की जड़ो पर छिड़काव करें। 

जब पत्ते होने लगे पीले

बारिश के दौरान पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आधा चम्मच हींग को पानी में घोलकर कुछ देर रखें और स्प्रे बोतल से पौधों पर छिड़कें।

बनाएं हींग से कीटनाशक स्प्रे

आप हींग ,चायपत्ती को पानी में मिक्स कर 1 सप्ताह के लिए छोड़ दें, फिर इसे पौधे पर लिक्विड फ़र्टिलाइज़र की तरह उपयोग करें।

हींग से बनाएं फर्टिलाइजर

OrganicBazar.Net

रोज़ एप्पल के बारे में ये बातें जानकर आप आज ही घर लाएंगे ये पौधा!