घर होगा 'गार्डन-गार्डन' खीरे के छिलकों को फेंकने के बजाय ऐसे करें यूज!

www.organicbazar.net

सर्दियों में हम सभी अपनी सेहत और स्किन को लेकर बहुत ही ज्यादा कॉन्शियस होते है।

इसी तरह हमें सर्दियों के दौरान अपने घर में लगे पौधों को लेकर भी सचेत रहना चाहिए।

सर्दियों के दौरान गार्डन के अधिकांश पौधे निष्क्रिय हो जाते हैं इसलिए हमें उनकी विशेष देखभाल करने की जरुरत होती है।

इस देखभाल में आपका साथ दे सकता है आपके किचन से निकला खीरे का छिलका।

खीरे के छिलके की बात करें तो यह जितना त्वचा के लिए फायदेमंद है, उतना ही पौधे के विकास में भी मदद कर सकता है।

छिलकों से बना तरल उर्वरक:

खीरे के छिलकों में पोटैशियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में होता है इसके छिलको से आप तरल उर्वरक तैयार करें। 

1

छिलके की राख का यूज:

खीरे के छिलके को सुखाकर जला दें और प्राप्त राख को मिट्टी में मिलाएं, इससे पौधे के विकास में मदद मिलेगी।

2

कीड़े से बचाव में मदद:

पौधे के चारों ओर खीरे के छिलके रखें, इससे चींटियाँ और कीड़े पौधे से दूर रहेंगे।

3

कम्पोस्ट में डालें:

अगर आप भी घर पर सब्जियों के छिलकों से कम्पोस्ट बनाते हैं तो इसमें खीरे के छिलके भी जरूर डालें।

4