इस तरह गार्डन में करें गोबर खाद का उपयोग, मुरझाए हुए पौधे भी खिल उठेंगे!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

वैसे आजकल लोग अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए घर में ही ऑर्गेनिक सब्जियां उगाते हैं।

लेकिन कभी-कभी हमारे द्वारा लगाए गए पौधे ठीक से विकसित नहीं हो पाते और मुरझा कर मर जाते हैं।

ऐसी स्थिति से पौधे को बचाने के लिए आपको जैविक गोबर खाद का उपयोग करना चाहिए।

गोबर की खाद को प्राचीन काल से ही एक प्राकृतिक जैविक उर्वरक के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

गोबर खाद:

वैसे तो आप सूखी गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इसका घोल बनाकर यूज़ करेंगे तो यह ज्यादा फायदेमंद होगा।

खाद का उपयोग:

आप पौधों पर खाद का प्रयोग करने से पहले मिट्टी में हैंड ट्रैवेल की मदद से गुड़ाई करें। 

मिट्टी की गुड़ाई करें:

मिट्टी की अच्छी तरह गुड़ाई करने के बाद इसमें वाटर कैन से पानी डालें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

पानी डालें :

आपको महीने में केवल 2 बार ही पौधों पर गोबर की खाद का प्रयोग करना चाहिए।

खाद डालें:

गोबर की खाद से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और उनका स्वस्थ विकास होता है, जिससे फल और सब्जियां अधिक लगती हैं।

स्वस्थ विकास  

आपको कभी भी पौधों पर ताजा गोबर का प्रयोग नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से पौधे झुलस सकते हैं।

 ये गलती न करें:

OrganicBazar.Net

मानसून फ्लावर गार्डन बनाने के लिए इन खूबसूरत फूलों से करें शुरुआत!