www.organicbazar.net

आज के दौर में गार्डनिंग करना हर किसी का शौक बनता जा रहा है।

लोग अपने घरों के गमलों में फल, सब्जियां, फूल से लेकर मसाले तक उगा रहे हैं।

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका बन गया है आर्गेनिक सब्जियां और फल पाने का।

आप गार्डनिंग करके ताजी सब्जियां प्राप्त करने के साथ-साथ अपने लिए कमाई का रास्ता भी ढूंढ सकते हैं।

शहरी लोग घर में कम जगह में भी बागवानी करने के कई तरीके बताते हैं।

विंटर वेजिटेबल सीड खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

वर्टीकल गार्डनिंग 

घर में जगह कम होने पर अपना शौक न छोड़ें, वर्टिकल गार्डनिंग कर इसे आसान बनाएं।

कंटेनर गार्डनिंग: 

आप ऐसी जगह चुनें जहां रोशनी आती हो और गमले, ग्रो बैग और थर्मोफोम पॉट का यूज़ कर कंटेनर गार्डनिंग शुरू करें।

आरवाई वॉल्स

आप वर्टिकल ग्रो बैग की मदद से अपने घर की दीवार या खिड़की पर पौधे लगा सकते हैं।

ड्रिप इरिगेशन

शहरी लोगो को पानी की व्यवस्था को बेहतर करने और बर्बादी को रोकने के लिए ड्रिप इरिगेशन का यूज़ करना चाहिए।

पॉटिंग सॉइल मिक्स:

शहरों में मिट्टी आसानी से उपलब्ध नहीं होती है, ऐसे में आप घर पर ही वर्मीकम्पोस्ट, गोबर की खाद और पर्लाइट से पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

OrganicBazar.Net

सर्द मौसम में फ्लावर गार्डनिंग को लेकर न हो कंफ्यूज, लगाएं बस ये पांच पौधे!