बालकनी में लगाए ये क्लाइम्बिंग प्लांट, करेगा डेकोरेशन लाइट्स जैसा काम!

www.organicbazar.net

दिवाली के इस खास त्योहार पर सभी लोग अपने घरों को लाइटिंग से सजाते हैं।

बाजार से लाई गई कई आर्टिफिशियल लाइट्स और कई अन्य चीजों से घर को सजाते हैं।

लेकिन क्यों न इस दिवाली कुछ अलग किया जाए और पेड़-पौधों से घर को क्लासी लुक दिया जाए।

तो फिर बिना किसी देरी के अपनी बालकनी को सजाने के लिए लगाएं यह क्लाइंबिंग  प्लांट।

1

बोगनविलिया (Bougainvillea)

बोगनविलिया एक मशहूर क्लाइम्बिंग प्लांट है जो कि गर्म और ट्रॉपिकल क्लाइमेट में अच्छी तरह ग्रोथ करते है।

2

स्टार चमेली (Star Jasmine):

स्टार जैस्मीन एक बहुत ही सुगंधित फूल वाला पौधा है जिसे आप अपने घर की बालकनी में लगाकर उसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

3

मधुमालती (Honeysuckle):

मधुमालती का पौधा भारत के लगभग सभी जगहों पर अच्छी तरह से बढ़ता है इसमें कई रंगों के फूल खिलते हैं।

4

फ्लेम वाइन (Flame Vine):

फ्लेम वाइन में लाल, नारंगी और पीले जैसे ट्यूबलर फूल खिलते हैं, यह भी एक सुंदर फूल वाला पौधा है।

5

बंगाल क्लॉक वाइन (Bengal Clock Vine):

हैंगिंग पॉट में बंगाल क्लॉक वाइन लगाकर अपनी बालकनी को सजा सकते हैं। इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत बेल माना जाता है।