7 हाउस प्लांट जिन्हें आप नवंबर में कटिंग से उगा सकते हैं!

www.organicbazar.net

आप घर को रंग-बिरंगे फूलों, जड़ी-बूटियों और अन्य पौधों से महकाना चाहते हैं?

 घर और गार्डन को हरा-भरा बनाने के लिए कटिंग वाले पौधे लगाने का विचार सबसे अद्भुत है।

कटिंग की मदद से आप कम समय में पौधों को उगाकर घर को आकर्षक बना पाएंगे।

1

मम्स:

गुलदाउदी या मम्स एक बेहद खूबसूरत दिखने वाला फूल का पौधा है, जिसे कटिंग से आसानी से लगाया जा सकता है।

2

ट्रेडस्कैन्टिया:

ट्रेडस्कैन्टिया एक हॉउसप्लांट है जिसे मिट्टी और पानी दोनों में ही कटिंग से उगाया जा सकता है।

3

डहेलिया:

डहेलिया एक सुन्दर फूलों वाला पौधा है इसकी 30 से भी अधिक प्रजातियाँ होती है। आप इसे ग्रीनवुड कटिंग से लगा सकते हैं।

4

स्नेक प्लांट:

स्नेक प्लांट को आप आसानी से पप्स या लीफ कटिंग से लगा सकते हैं। 

5

क्रोटन प्लांट:

क्रोटन प्लांट को आप गमले की मिट्टी में या सीधे पानी की फूलदान में घर के अन्दर कटिंग से लगा सकते हैं।

6

होया प्लांट:

होया प्लांट की कटिंग को आप शुरूआत में एक ग्लास पानी में तब तक लगा सकते है।

7

बटरफ्लाई बुश:

कटिंग से उगाए गए पौधों में से बटरफ्लाई बुश का पौधा घर में लगाना बहुत आसान है।