हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई जाने वाली सबसे आसान टॉप 5 सब्जियां!

www.organicbazar.net

आपके मन में कभी हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियां उगाने ख्याल आया हैं.

हाइड्रोपोनिक्स एक आधुनिक तकनीक है जिसमें मिट्टी का उपयोग किए बिना पानी में सब्जियां उगाई जाती हैं।

अगर सब्जियां उगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो ये सब्जियां उगाई जा सकती हैं.

हरी प्याज (Spring Onions)

स्प्रिंग प्याज (हरी प्याज) हाइड्रोपोनिक्स विधि से उगाई जाने वाली सब्जियों में से एक हैं।

1

लेट्यूस (Lettuce)

लेट्यूस के प्लांट को हाइड्रोपोनिकली लगाने के लिए कम से कम जगह की जरूरत होती हैं।

2

धनिया (Coriander)

धनियां भारतीय किचन की जान है जिसे हाइड्रोपोनिक तकनीक से बेहद आसानी से उगाया जा सकता हैं। 

3

पालक – Spinach

पालक को राफ्ट सिस्टम या एनएफटी हाइड्रोपोनिक सिस्टम में बहुत आसानी से उगाया जा सकता हैं।

4

कैल (Kale)

कैल एक पोषक तत्वों से भरपूर पौधा हैं जिसे हाइड्रोपोनिक्स मैथड से आसानी से उगाया जा सकता हैं।

5