www.organicbazar.net

by Samiksha Tiwari

सब्जियों के बीज बोने के लिए जरूरी है कि आप मौसम को ध्यान में रखें।

ऐसे में अक्टूबर-नवंबर का महीना सर्दियों में खाई जाने वाली सब्जियों को उगाने का सही समय है।

टमाटर:

टमाटर के बीज अक्टूबर महीने में लगा सकते हैं. टमाटर की अच्छी ग्रोथ के लिए इन्हें बड़े कंटेनरों में लगाएं।

मटर:

आपको मटर के पौधे अक्टूबर माह में ही तैयार कर लेना चाहिए, यह ठण्डे मौसम की सब्जी है।

चुकंदर:

चुकंदर एक बेहतरीन सर्दियों की सब्जी है जिसे आप घर पर गहरे गमलो या ग्रो बैग में लगाएं।

गाजर:

गाजर एक जड़ वाली सब्जी है जिसके लिए आदर्श तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस है।

ब्रोकली:

यह सब्जी ठण्ड में अपने अलग स्वाद और रंग के कारण काफी महंगी बिकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे घर पर ही उगाएं।

फूल गोभी:

अगर आपको भी फूलगोभी खाना पसंद है तो इसे अपने गार्डन में शामिल करने का यह सही समय है।

बीन्स:

आप सर्दियों में अपने गार्डन में कई वैरायटी के बीन्स उगा सकते हैं।

पालक:

पालक को आप अक्टूबर के महीने में छोटे कंटेनरों में आसानी से उगा सकते हैं। इसकी पत्तियाँ 3 से 4 सप्ताह में तोड़ने लायक हो जाती हैं।

शिमला मिर्च:

शिमला मिर्च कई रंगो में मिलती है इसे लगाने के 70 दिनों बाद ही फल आने लगते है। 

मेथी:

सर्दी के लिए आप घर पर किसी भी चौड़े कंटेनर में मेथी उगा सकते हैं।

OrganicBazar.Net

इस तरह बीज से नैस्टर्टियम का पौधा उगाएं, हरा-भरा गार्डन पाएं!