फरवरी में तैयार करें इन टॉप 10 सब्जियों के पौधे, देंगे जोरदार पैदावार!

www.organicbazar.net

दोस्तों फरवरी एक ऐसा महीना है जब आप अपने घर के गार्डन में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां लगा सकते हैं।

हम आपको टॉप सब्जियों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो इस समय बोन पर अच्छी पैदावार देंगी।

खीरे – Cucumbers

खीरे की पौध आप फरवरी माह से तैयार कर सकते हैं, जिसे क्यारियों में लाइन से 1.5 मीटर की दूरी पर लगाएं।

1

पालक-Spinach

आप पालक के बीज फरवरी में लगा कर गर्मियां खत्म होने तक उनका आनंद ले सकते हैं।

2

करेला-Bitter gourd

करेले के पौधे फरवरी माह से ही तैयार कर लेने चाहिए और उनके बीजों को हल्की दोमट मिट्टी में रोपना चाहिए।

3

भिंडी – Okra

भिंडी के बीजो को आप फरवरी से लेकर मार्च के बीच कभी भी लगा सकते है। 

4

फूल गोभी:

फूल गोभी एक लोकप्रिय सब्जी है जिसको फरवरी के महीने में लगाया जाता है।

5

हरा मटर:

हरी मटर के अच्छे विकास के लिए ठंड का मौसम बहुत अच्छा होता है, इसलिए आप इन्हें फरवरी के महीने में लगा सकते हैं।

6

शिमला मिर्च:

शिमला मिर्च के बीजों को फरवरी माह में घर पर 12 x 12 इंच आकार के ग्रो बैग में लगाया जा सकता है।

7

लेट्यूस:

लेट्यूस यह एक बहुत ही लोकप्रिय सलाद है, जिसे आप फरवरी के मौसम में भी उगा सकते हैं।

8

लौकी:

लौकी को भी आप सर्दियों के दौरान फरवरी के महीने में होम गार्डन में लगा सकते हैं।

9

गाजर:

गाजर सबसे लोकप्रिय जड़ वाली सब्जियों में से एक है, जिसको फरवरी माह के दौरान होम गार्डन में उगाया जा सकता है।

10