www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
परागण की कमी के कारण टमाटर के पौधे में फल नहीं आते हैं, ऐसी स्थिति में आपको हाथ से परागण करना चाहिए।
टमाटर के पौधों को गर्म तापमान पसंद है लेकिन अधिक गर्मी नहीं। उनके लिए आदर्श विकास तापमान 20-30°C के बीच है।
आपको टमाटर के पौधों पर उन उर्वरकों का उपयोग करने से बचना चाहिए जिनमें नाइट्रोजन की उच्च मात्रा होती है।
टमाटर के पौधे में फल न आने का कारण कीट और रोग भी हैं इसलिए पौधे की देखभाल करें और नीम तेल का प्रयोग करें।
टमाटर के पौधे को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिले।
देखभाल के दौरान आपको हमेशा खराब शाखाओं और पत्तियों की प्रूनिंग कर देना चाहिए।