स्ट्रॉबेरी तोड़ने से पहले जानें ये जरूरी बातें! 

www.organicbazar.net

स्ट्रॉबेरी स्वादिष्ट और मीठे फलों में से एक है, यह छोटे-छोटे लाल रंग के फल देखने में इतने सुंदर लगते हैं, कि इन्हें देखते ही खाने का मन हो जाता है।

स्ट्रॉबेरी के फलों को जितना लोग खाना पसंद करते हैं, उतना ही इसके पौधे को घर पर उगाना भी। दरअसल हम इस पौधे को लगा तो लेते हैं, लेकिन हमें यह पता नहीं होता, कि स्ट्रॉबेरी के फलों को कब और कैसे तोड़े?

1

स्ट्रॉबेरी कब लगाएं:

स्ट्रॉबेरी के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय अगस्त से अक्टूबर है लेकिन आप इसे दिसंबर की शुरुआत में लगा सकते हैं।

2

गमले के लिए किस्मे:

अगर आप स्ट्रॉबेरी के छोटे पौधे चाहते है तो आप अल्पाइन स्ट्रॉबेरी की किस्म को चुनें। 

3

किस्में उगाएं:

स्ट्रॉबेरी को ग्रो बैग, गमले, हैंगिंग पॉट आदि में कहीं भी उगाया जा सकता है। 

4

स्ट्रॉबेरी किस स्थान पर रखें:

गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ स्ट्रॉबेरी में फूल और फल आने के लिए हर दिन कम से कम छह से आठ घंटे की धूप मिले।

5

कौन सी खाद दे?

स्ट्रॉबेरी के पौधे को हर 2 से 3 सप्ताह में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, और बोन मील, दें।

6

हार्वेस्ट कैसे करें

स्ट्रॉबेरी को हाथों से तोड़ना बहुत आसान है, इसके लिये आपको किसी टूल की आवश्यकता नहीं होती है। फूल के डंठल को फल के पीछे से पकड़ें और खींचे।