प्रोफेशनल गार्डनर की तरह कद्दू उगाने के लिए जाने यह 8 टिप्स!

www.organicbazar.net

सभी बागवानी प्रेमी नए पौधों के साथ अपने बगिया को तैयार करने में लगे रहते हैं।

और हम भी समय-समय पर आप लोगो को ऐसी सब्जियों के बारे में बताते रहते हैं जिन्हें घर पर उगाना बहुत ही आसान होता है।

आज हम इन्हीं सब्जियों की लिस्ट में से कद्दू लेकर आए हैं।  

अगर आप भी कद्दू के बीज नहीं लगा पाएं हैं तो  इसका मतलब यह नहीं है कि मौका आपके हाथ से निकल गया है।

कद्दू का पौधा अधिक ठंड सहन नहीं कर पाता. आप इसे सितंबर से नवंबर की शुरआत तक घर में गमले में उगा सकते हैं।

कद्दू लगाने का सही समय:

सही बीज का करें चुनाव:

किसी भी पौधे को उगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों का होना बहुत जरूरी है। आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

कद्दू को आप कम से कम 18 x 18 इंच या उससे बड़े पॉट या ग्रो बैग में लगाएं।

कद्दू के लिए सही गमला या ग्रो बैग:

 मिट्टी तैयार करें:

अच्छे बीज के साथ-साथ उचित मिट्टी तैयार करने के लिए, गोबर की खाद, बोन मील, मस्टर्ड केक आदि जरूर मिलाएं।

कद्दू के पौधे को बढ़ने के लिए रोजाना 5-6 घंटे की धूप की जरुरत होती है, इसलिए गमले को खुली जगह पर रखें।

पर्याप्त धूप और जगह दें:

आपको कद्दू के पौधों पर केमिकल युक्त खाद की जगह पर जैविक खाद जैसे गोबर  खाद या वर्मी कम्पोस्ट का यूज़ करना चाहिए।

खाद का करें सही चुनाव:

कद्दू की बेल को सहारे की जरूरत होती है इसीलिए बेल को सहारा देने के लिए सबसे बेस्ट है आप क्रीपर नेट उपयोग करें।

बेल को सहारा दें:

कद्दू के पौधों को कीटों के प्रभाव से बचाने के लिए, नीम केक, नीम का तेल या सिरका, जैसे घरेलू कीटनाशकों का उपयोग करें।

रोगों पर नियंत्रण रखें:

घर की दीवारों या बालकनी को पेटूनिया से है सजाना तो अपनाएं यह तरीका!

OrganicBazar.Net