डोमिनोज़ पिज़्ज़ा में डलने वाली इस सीक्रेट इंग्रेडिएंट को घर पर उगाएं!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

पिछले कई सालों से भारत में ओरिगैनो का स्वाद काफी पसंद किया जा रहा है।

अब चाहे छोटा ढाबा हो या बड़ा होटल, ओरिगैनो का इस्तेमाल काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप ओरिगैनो को घर पर भी बहुत आसानी से उगा सकते है।

ओरिगैनो का पौधा आप साल के किसी भी समय लगा सकते हैं लेकिन गर्मी का मौसम सबसे अच्छा होता है।

पौधा कब लगाएं:

ओरिगैनो के पौधों की जड़ें बहुत गहरी नहीं होती हैं इसलिए आप लगभग 9 x 9 इंच (चौड़ाई x ऊंचाई) वाले गमले या ग्रो बैग चुनें।

गमले का साइज:

ओरिगैनो का पौधा लगाने के लिए रेतीली मिट्टी अच्छी मानी जाती है, आप पॉटिंग मिक्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

अच्छी पॉटिंग मिक्स में लगाएं:

ओरिगैनो के पौधे गर्म जलवायु में अच्छी तरह बढ़ते हैं, इसलिए उन्हें रोजाना लगभग 6-8 घंटे धूप मिलनी चाहिए।

सूरज की रोशनी:

आप ओरिगैनो के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें जैविक खाद में लिक्विड सीवीड और नीम खली दे सकते है।

जैविक खाद का प्रयोग करें:

प्रूनिंग पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ाने में मदद करता है साथ ही आप इसकी हरी पत्तियों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं।

पौधे की प्रूनिंग करें: 

सूरजमुखी के खूबसूरत फूलों में छिपा है सेहत का खजाना, घर पर उगाकर उठाएं लाभ!

OrganicBazar.Net