गर्मियों में पौधों को पानी देने की टिप्स!

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

गर्मियों के समय गर्म वातावरण के कारण पौधों के बेहतर विकास के लिए सामान्य से अधिक पानी की जरुरत होती है। आपको अपने पौधों की लगातार जांच करते रहना चाहिए कि कहीं उनमें पानी की कमी तो नहीं या उनकी मिट्टी सूखी तो नहीं है।

पौधों को सही समय पर उचित मात्रा में पानी न मिलने पर पौधे मुरझा सकते हैं या पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, इसीलिए पौधों को सही समय पर पानी देना जरुरी होता है।

पौधों में पानी देने की टिप्स;

आपके गार्डन या गमले में लगे में सब्जियों, फल, था फूल वाले पौधों को गर्मियों के समय सप्ताह में गहराई से पानी देना चाहिए। 

पौधे को कितना पानी देना है?

1

आप अपने गार्डन में लगे पौधों को गर्मियों के समय सुबह 9 बजे से पहले या शाम को लगभग 4 से 5.30 बजे के बीच पानी दे सकते हैं।

पौधों को पानी देने का सही समय?

2

गर्मियों में दोपहर के समय पौधों को पानी न दें, क्योंकि इस समय पानी देने से पौधों की पत्तियां जल सकती हैं।

दोपहर में पानी न दे

3

गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगे पौधों की जड़ों के साथ पौधों की पत्तियों व शाखाओं पर भी पानी दे उससे आपके पौधे की पत्तियां साफ और रोग मुक्त रहेगी

पत्तियों पर दें पानी

पौधों को तेज धार के साथ पानी देने से गमले के पौधे की जड़ें बाहर आने की संभावना होती है। इसीलिए पौधों पर पानी फब्बारे के रूप में देना उचित होता है।

वाटरिंग केन से पानी दे 

5

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !