मिर्च के पौधे को तेजी से ग्रो करने के 10 टिप्स 

www.organicbazar.net

    सही किस्म की मिर्च चुनें

हाइब्रिड मिर्च की किस्मों को चुने जो तेजी से बढ़ने के लिए जानी जाती हैं।

1

 अच्छी क्वालिटी मिट्टी की चुनें

अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करे जिसमे कार्बनिक एलिमेंट्स भरपूर मात्रा में हों।

2

      पर्याप्त धूप प्रदान करें

मिर्च के पौधे को 6 से 8 घंटे तक सीधी धूप में रखने से उनकी वृद्धि सही तरह से होगी।

3

   नियमित रूप से पानी दें

पौधों को नियमित पानी दे जिससे इनकी वृद्धि जल्दी हो सके।

4

  कीट और बीमारी से बचाव

कीट, फफूंदी या बैक्टीरियल जैसी बीमारी से बचाने के लिए पौधे को समय-समय पर चेक करें।

5

        सही से छँटाई करें

मिर्च के पौधे की सही समय से छँटाई करें जिससे उसकी सूखी पत्तियाँ हटाई जा सके।

6

 बढ़ने के लिए सहायता प्रदान करें

पौधों को फलों (मिर्ची) के वजन से झुकने या टूटने से बचाने के लिए खम्बे या लकड़ी की सहायता लें।

7

        मिट्टी को मल्च करें

पौधों की मिट्टी को मल्च करें जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे।

8

           उचित तापमान

मिर्च के पौधे के लिए 16-28 डिग्री सेल्सियस के बीच के तापमान उचित होता। इस तापमान में उगाने पर मिर्च के पौधे बहुत तेजी ग्रोथ होती है।

9

 पौधों में सही समय पर खाद दें

नियमित रूप से पौधों को खाद डाले जिससे उनकी ग्रोथ तेजी से हो सके।

10