samiksha tiwari  www.organicbazar.net

टमाटर की अच्छी पैदावार के लिए अपनाएं ये टिप्स!

बागवानी का शौक रखने वाला हर टमाटर प्रेमी अपने किचन गार्डन में लाल, रसीले टमाटर उगाना पसंद करता है और अच्छी उपज की उम्मीद भी रखता है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि अच्छी उपज पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए

टमाटर की कुछ किस्में, अन्य किस्मों की तुलना में रोग के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं, होम गार्डन में टमाटर के पौधे लगाने के लिए सही किस्म खरीदें।

टिप 1  

– आयुष्मान टमाटर – टमाटर NS-501 – अंसल टमाटर – टमाटर US-440 – सिकंदर टमाटर आदि।

टिप 2 

गर्मी में उगने वाली टमाटर की उन्नत किस्में

 अच्छी तरह से जल निकासी वाली, थोड़ी अम्लीय मिट्टी में टमाटर के पौधे तेजी से ग्रो करते हैं। टमाटर के पौधे लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

टिप 3

किचन गार्डन में लगे टमाटर के पौधे से निचले साइड पर जमीन से नजदीक लगे पत्ते हटा दें, जिससे आपको टमाटर के स्वाद बढ़ता है।

टिप 4

टमाटर के पौधों को उगाने के लिए यदि आप गमले या ग्रो बैग्स का उपयोग कर रहे हैं, तो एक साथ 2 पौधों से अधिक न लगाये।

टिप 5 

टमाटर के साथ अन्य पौधे लगाएं जैसे की तुलसी, लहसुन और प्याज, मैरीगोल्ड क्योंकि ये पौधे नेमाटोड तथा अन्य कीटों को टमाटर के पौधे से दूर रखते हैं।

टिप 6 

टमाटर में करें जैविक उर्वरक का उपयोग इसके अलावा आप अंडे के छिलकों को कुचल कर टमाटर के पौधे लगे गमले की मिट्टी में डाल सकते हैं।

टिप 7 

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !