by samiksha tiwari
इको फ्रेंडली गार्डन!
गार्डन को इको फ्रेंडली बनाने का मतलब है कि आप गार्डन में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जो एनवायरनमेंट फ्रेंडली हों। इसके लिए हम आपको किचन गार्डन या होम गार्डन के कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप भी अपना एक प्यारा सा इको फ्रेंडली गार्डन बना सकते हैं।
ईको फ्रेंडली गमले;
आपको अपने गार्डन के लिए प्लास्टिक के गमलों की जगह मिट्टी के गमले फैब्रिक ग्रो बैग, कोकोपीट पॉट इन पर्यावरण अनुकूल गमलो का इस्तेमाल करना चाहिये।
सोलर लाइट;
गार्डन में लाइट लगी हो तो रात के समय गार्डन जगमग हो उठता है। आजकल गार्डन में लगाने के लिए सोलर लाइट्स आने लगी हैं। उन्हें लगाने से गार्डन बहुत सुंदर दिखता है। इन लाइट्स के इस्तेमाल से बिजली की खपत भी नहीं होती है।
परागणकों
ईको फ्रेंडली गार्डन बनाने के लिए आप ऐसे पौधे उगा सकते हैं जो तितली, मधुमक्खी, भौरा जैसे कई परागणकों को आकर्षिक करते हों जैसे- बी बाम, डेज़ी, गोल्डनरोड, लैवेंडर, बोरेज, डहलिया, पुदीना, सूरजमुखी आदि।
कम्पोस्ट;
किचन वेस्ट जैसे सब्जियों के छिलके, चायपत्ती, सब्जी, फल के छिलकों आदि को फेंकने के बजाए कम्पोस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
नेचुरल कीटनाशक;
ईको फ्रेंडली गार्डन में कीटों को दूर करने के लिए रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आप इसकी जगह नीम का तेल या हर्बल प्लांट लगाकर कीड़ों को प्राकृतिक रूप से दूर रख सकते हैं।
हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं;
तुलसी, स्नेक प्लांट, रबर प्लांट, पीस लिली आदि ऐसे पौधे हैं जो हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं। इन पौधों को लगाकर आप वायु प्रदूषण को कम कर इको फ्रेंडली गार्डन तैयार कर सकते हैं।
किचन गार्डन बनाएं;
घर पर ही आर्गेनिक तरीके से पालक, धनिया, मेथी, मिर्च, बैंगन आदि सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इससे आपको ताज़ी सब्जियां भी मिलती और कुछ पैसों की भी बचत होगी।