घर में लगे करी पत्ते के पौधे की नहीं हो रही अच्छी ग्रोथ तो आजमाएं ये तरीके!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

करी पत्ते का उपयोग कुकिंग से लेकर स्किन केयर और हेयर केयर तक जोरो से किया जाता है।

जिसके चलते ज्यादातर लोग अपने घरो में करी पत्ता का पौधा लगाना पसंद करते है।

लेकिन कई बार पौधे की बराबर देखभाल करने के बाद भी पौधा घना और हरा-भरा नहीं हो पाता।

लेकिन चिंता न करें, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकता हैं।

सीजन पर करें फोकस:

सर्दियों की शुरुआत के साथ करी पत्ते का डोरमेंसी पीरियड चलता है.ऐसे समय पर फ़र्टिलाइज़र का उपयोग न करें।

 फुल सनलाइट में रखें:

करी पत्ते एक सन लविंग प्लांट है इसलिए आप इसे फुल सनलाइट वाली जगह पर रखें।

हार्वेस्टिंग का तरीका:

करी पत्तों को ऊपर से तोड़ने की बजाय नीचे की पत्तियों को तोड़ें।

ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर यूज़ करें:

करी पत्ते की बेहतर ग्रोथ के लिए पौधा लगाते समय मिट्टी में गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट जरूर मिलाएं।

पौधे की प्रूनिंग करें:

आपको करी पत्ते का पौधा अगर घना और हरा-भरा चाहिए तो इसकी प्रूनिंग जरूर करें।

कीड़ों से बचाएं:

यदि पौधा कीड़ों से संक्रमित है, तो आप नीम तेल या शैम्पू के घोल का पौधे पर छिड़काव करें।

OrganicBazar.Net

महंगाई से बचना है तो सितंबर महीने में घर पर ही उगाएं ये 10 सब्जियां!