www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
सीजन पर करें फोकस:
सर्दियों की शुरुआत के साथ करी पत्ते का डोरमेंसी पीरियड चलता है.ऐसे समय पर फ़र्टिलाइज़र का उपयोग न करें।
फुल सनलाइट में रखें:
करी पत्ते एक सन लविंग प्लांट है इसलिए आप इसे फुल सनलाइट वाली जगह पर रखें।
हार्वेस्टिंग का तरीका:
करी पत्तों को ऊपर से तोड़ने की बजाय नीचे की पत्तियों को तोड़ें।
ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर यूज़ करें:
करी पत्ते की बेहतर ग्रोथ के लिए पौधा लगाते समय मिट्टी में गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट जरूर मिलाएं।
पौधे की प्रूनिंग करें:
आपको करी पत्ते का पौधा अगर घना और हरा-भरा चाहिए तो इसकी प्रूनिंग जरूर करें।
कीड़ों से बचाएं:
यदि पौधा कीड़ों से संक्रमित है, तो आप नीम तेल या शैम्पू के घोल का पौधे पर छिड़काव करें।
OrganicBazar.Net