अपराजिता के पौधे में डालें इस फ्री की चीज़ को देखते ही आएंगे हजारो फूल!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

घर के आंगन में अपराजिता का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। जिसमें नीले और सफेद फूल खिलते हैं।

अपराजिता: 

अपराजिता को अंग्रेजी में बटरफ्लाई पी कहते है और भारत में स्थानीय नाम शंकु पुष्प, खगटू और गोकर्णी हैं।

अपराजिता के अन्य नाम:

गमले में लगा अपराजिता का पौधा लंबे समय से फूल नहीं दे रहा है तो अभी मिट्टी में मिलाएं यह चीज।

 फूल नहीं आ रहे:

अपराजिता के पौधे में अधिक फूल पाने के लिए मिट्टी की गुड़ाई कर उसमें 4 चम्मच हल्दी मिला दें।

हल्दी: 

राख (पोटाश) को पानी में घोलकर मिट्टी में मिलाने से पोटैशियम की कमी दूर होगी, जिससे पौधों में फूल अधिक लगेंगे।

राख:

सर्वोत्तम परिणामों को पाने के लिए हर सप्ताह पौधों पर हल्दी और राख का  उपयोग करें।

हफ्ते में 2 बार:

आप हर कुछ महीनों में अपराजिता के पौधों की छंटाई करते रहें, जिससे खिलने वाले फूलों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ेगी।

प्रूनिंग करें:

अपराजिता एक बेल वाला पौधा है, जिसे बढ़ने के लिए आपको लकड़ी या क्रीपर नेट का सहारा देना चाहिए।

पौधे को सहारा दें:

OrganicBazar.Net

सोने से भी महगा है ये कीड़ा जड़ी हर्ब, फायदे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान!