बिना धूप के भी आसानी से उग सकते है ये पौधे !
www.organicbazar.net
किसी भी पौधे की ग्रोथ के लिए सनलाइट बहुत ही ज़रूरी है और प्रतिदिन धूप अधिकतर पौधो की आवशयकता होती है। लेकिन क्या आप जानते है ऐसे सुन्दर पौधों के बारे में जो बिना धूप के बहुत ही आसानी से उग सकते हैं, तो आइये आज की इस स्टोरी में हम ऐसे पौधे के बारे में जानेंगे जिन्हें आप घर के अन्दर लगा सकते हैं।
बेहद ही सुंदर और आकर्षक दिखने वाले ब्लीडिंग हार्ट फूल के पौधे जो हार्ट शेप के गुलाबी और सफ़ेद नाजुक फूल पैदा करते हैं। इसे आप अपने घर पर बिना धूप या रोशनी वाले स्थान पर थोड़ी देखभाल के साथ आसानी से पॉट में लगा सकते हैं।
स्नो ड्रॉप एक बेहद खूबसूरत शो प्लांट है, जिसकी गहरी हरी पत्तियों के बीच सफ़ेद रंग के उभरे हुए फूल खिलते हैं, जो लिली की तरह दिखाई देते हैं। आप सर्दियों के मौसम में इसे अपने घर पर छाया वाले स्थान पर आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
बिना धूप के उगने वाला कैलाथिया एक सुंदर हाउसप्लांट हैं जिसके गहरे हरे और सफ़ेद रंग के धारियों वाले पत्ते होते हैं, जो इसे और भी अधिक आकर्षक तथा लोकप्रिय बनाती हैं। अतः इन्हें आप अपने घर के अंदर या अंधेरी जगहों पर पॉट में लगा सकते हैं।
मनी प्लांट को तो सब जानते है, यह लकी प्लांट बेल के रूप में विकसित होता है, यह न सिर्फ मिट्टी में, बल्कि पानी में भी छाया वाले स्थान पर ग्रो हो जाता है।
यह एक बेहतरीन हाउसप्लांट है जो नीले, गुलाबी, बैंगनी से सफ़ेद रंगों में आते है , और दिखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं। कम रोशनी या बिना धूप में उगाया जाने वाला यह पौधा, बालकनी, खिड़की या कमरों में हैंगिंग पॉट्स में आसानी से उग सकता है।
होया धूप के बिना उगने वाला एक बेस्ट इंडोर प्लांट है, जिसे इसकी चमकदार पत्तियों तथा मीठे सुगंधित फूलों के लिए लगाया जाता है। इस पौधे पर फूल गुच्छे के रूप में लगते हैं, जो दिखने में बेहद आकर्षक होते हैं।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई है तो स्टोरी को शेयर अवश्य करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए Organic Bazar.Net पर विजिट ज़रूर करें।