गमले में बहुत आसानी से ग्रो कर सकते है इन फलो के पौधों को ! 

samiksha tiwari  www.organicbazar.net

यदि आप ताजे कटे हुए फलों का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन फलों वाले पेड़ उगाने के लिए गार्डन की जगह नहीं है तो आप निराश मत हों।

हम आपको कुछ ऐसे फल वाले पेड़ों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें आप बालकनी या टैरिस पर गमले या ग्रो बैग में उगा सकते हैं।

जाने कौन से फलो को गमले में उगा सकते है ;

आप संतरे के पौधे को बीज द्वारा ग्रो बैग में उगा सकते हैं। संतरे के  पौधे को  24 ºC से 32 ºC के बीच वाले तापमान की आवश्यकता होती है।

संतरा

आप चेरी के बीजों को गमले या ग्रो बैग में लगभग 0.5 या 1 इंच गहरा लगा सकते हैं, इसके अतिरिक्त इसके पौधों को कटिंग के द्वारा भी उगाया जा सकता है

चेरी

गर्म मौसम और अधिक सूर्य प्रकाश में अंजीर का पौधा तेजी से विकसित होता है, लेकिन यह अधिक ठंड को सहन नहीं कर सकता है।

अंजीर

अगर आप आम के पौधे को गमले या ग्रो बैग में उगाना चाहते हैं, तो आप ‘पामर’ या ‘सेंसेशन’ जैसी बौनी किस्मों का चयन करें।

आम

 लगभग सभी प्रकार की मिट्टी में अमरूद का पौधा उग सकता है, लेकिन मुख्य रूप से रेतीली दोमट मिट्टी में अच्छी तरह से विकसित होता है।

अमरूद

नर्सरी से लाया गया ग्राफ्टेड चीकू का पौधा जल्दी से ग्रो करता है। चीकू के पौधों को फूलने और फलने के लिए लगभग 6 से 8 घंटे की धूप की जरुरत होती है।

चीकू

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !