इम्पेतिन्स फूल की देखभाल करते समय ध्यान रखे यह बाते !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
इम्पेतिन्स फूल, जिसे टच-मी-नॉट्स फ्लावर प्लांट के रूप में भी जाना जाता है,एक बारहमासी एवं वार्षिक पौधा है,यह एक छोटा तथा सुन्दर दिखने वाला फ्लावर प्लांट है जिस पर सफेद, लाल, गुलाबी, बैंगनी और पीले रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं।
रंग-बिरंगे सुन्दर फूल वाले पौधे इम्पेतिंस कि देखभाल करने के लिए निम्न तरीके अपनाएं:
इम्पेतिन्स के बीज 18-24°C के मध्य तापमान पर अच्छी तरह अंकुरित होते हैं, इसे आप अंतिम जनवरी से शुरूआती मार्च तक लगा सकते हैं।
इम्पेतिंस फूल के पौधे नम मिट्टी में उगना पसंद करते हैं,इसीलिए इन्हें नियमित रूप से पानी देना चाहिए।
इम्पेतिंस फ्लावर प्लांट आंशिक छाया में अच्छी तरह बढ़ते हैं। लेकिन पूर्ण छाया की स्थिति में फूलों का उत्पादन कम होगा।
इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट गर्मी के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं,यह पौधे नमी वाले क्षेत्रों में पनपते हैं।
इम्पेतिन्स फ्लावर प्लांट्स को नियमित रूप से खाद दे अच्छी ग्रोथ के लिए PGP लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।
इम्पेतिंस प्लांट्स को प्रूनिंग की आवश्यकता नहीं होती, झाड़ीदार ग्रोथ को प्रोत्साहित करने के लिए आप पिंचिंग कर सकते हैं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !