samiksha tiwari www.organicbazar.net
गर्मियों में अत्यधिक धूप पड़ने के कारण पौधे मुरझाने लगते हैं। कुछ पौधे अधिक गर्म वातावरण को नहीं झेल पाते वह मर भी सकते है। ऐसे में आपको पौधे की विशेष देखभाल करने की जरुरत होती है।
गर्मियों के समय पौधों की देखभाल करने के कई महत्वपूर्ण तथ्य है, जिनका हमे ध्यान रखना चाहिए हम आपको बताते है की क्या करे देखभाल के लिए ?
मिट्टी परीक्षण से करें शुरूआत क्योंकि गमले या गार्डन की मिट्टी सब्जियों और अन्य पौधों की वृद्धि को सीधा प्रभावित करती है।
गर्मी में खरपतवार नियंत्रण के लिए करें मल्चिंग नहीं तो आपके सब्जियों के पौधे नष्ट हो सकते हैं।
जरूरत के अनुसार गर्मी में पौधों को धूप में रखें अधिक धूप से बचाने के लिए आप शेड नेट का उपयोग करे।
गर्मी में सही समय पर सब्जियों के पौधे को खाद दे। पौधों को खाद देने के लिए आप सुबह या शाम का समय चुन सकते हैं।
गर्मियों सब्जियों को दें पानी अधिक धूप होने के कारण पौधे पानी जल्दी सोख लेते है इसलिए उन्हें सुबह और शाम के समय पर्याप्त मात्रा में पानी दे।
गीली मिट्टी में खाद देने से बचें। जब मिट्टी सूखी हो तब, खाद देना चाहिए और फिर पानी दें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !
OrganicBazar.Net
अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !