बर्निंग बुश कोचिया प्लांट की ग्रोइंग कंडीशन से संबंधी विशेष जानकारी!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

कोचिया एक एवरग्रीन बुश प्लांट है, इस पौधे का तना हल्का हरा तथा बहुत सारी शाखाओं वाला होता है।

स झाड़ीदार पौधे की खास बात यह है, कि इसकी परिपक्व पत्तियों का रंग शुरूआती ठंड के दिनों में लाल हो जाता है।

बर्निंग बुश कोचिया सामान्य नाम समर साइप्रस, बर्निंग बुश, बेलवेडियर प्लांट, मैक्सिकन फायरवीड, रैगवीड है।

यह पौधा एक वार्षिक पौधाहै जिसे आप किसी भी मौसम में आसानी से उगा सकते है।

कोचिया प्लांट को डायरेक्ट और ट्रांसप्लांटिंग मेथड दोनों से ही उगाया जा सकता है। 

इस खुबसूरत सदाबहार पौधे के बीज अंकुरण का समय लगभग 1 से 2 सप्ताह का रहता है।

अगर अप इस पौधे को घर पर तो इसके लिए बेस्ट सॉइल क्षारीय मिट्टी होती है। 

कोचिया पौधे को करीबन 6 से 8 घंटे सीधी धूप की जरुरत होती है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !