सर्दियों में लग रहे पौधों पर कीड़े तो इन उपाय को अपनाये!  

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

कुछ हार्मफुल कीड़े ऐसे होते हैं, जो गमलों में लगे पौधों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

इन कीटों की संख्या अधिक बढ़ जाए, तो यह गार्डन के सभी पौधों को नष्ट कर सकते हैं। कुछ बचाव के तरीके अपनाकर आप कीड़ों को अपने गार्डन से दूर रख सकते हैं।

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप कुछ प्राकृतिक जैविक कीटनाशक का स्प्रे कर सकते हैं।

कुछ कीट पत्तियों पर नमी के बदलाव के कारण अधिक आकर्षित होते हैं,पानी देते समय पौधे की पत्तियों को गीला न करें।

पौधे की पत्तियों की नियमित जाँच करें, खास तौर पर निचली सतह की, जहाँ कीट व रोगजनक छिपे हुए होते हैं।

अपने पौधे के साथ लाभकारी शिकारी कीड़े जैसे- मधुमक्खी, ततैया, लेसविंग आदि को आकर्षित करने वाले पौधे लगाएं।

पॉटिंग मिक्स को रि-यूज न करे , क्योंकि पुरानी गमले की मिट्टी में कीट व रोग छिपे हो सकते है।

कुछ कीट खरपतवारों के माध्यम से गार्डन में आकर्षित होते हैं ,गमले में लगे पौधे की लकड़ी के चिप्स, घास से मल्चिंग कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !