यह 6 टमाटर की छोटी किस्मे है वेजिटेबल गार्डन के लिए बेस्ट!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

टमाटर किसी भी डिश में भरपूर स्वाद जोड़ने का काम करता है।

अगर आपके घर में जगह की कमी है और आप रसीले टमाटर उगाना चाहते हैं।

तो आप टमाटर की इन छोटी किस्मों को घर पर कंटेनरों या ग्रो बैग में उगा सकते हैं।

ग्रेप्स टमाटर

यह होम गार्डन में लगाने के लिए टमाटर की बेस्ट वैरायटी है, यह  टमाटर अंगूर के आकार के होते हैं।

चेरी टमाटर

यह टमाटर की सबसे छोटी और बेहद पसंदीदा किस्म है. आप इसे बढ़ने के लिए किसी डंडे या क्रीपर नेट का सहारा दे।

प्लम टमाटर

प्लम टमाटर मीठे स्वाद वाले छोटे पीले टमाटर की किस्म हैं यह गार्डन और गमलो के लिए बेस्ट हैं।

सनगोल्ड टमाटर

सनगोल्ड स्वाद में अन्य टमाटर की अपेक्षा कुछ मीठा होता है। आप नॉर्मल साइज के गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

'रोमा वीएफ'

रोमा वीएफ टमाटर बहुत कम रखरखाव वाले, वे आपके गार्डन में ज्यादा जगह नहीं लेंगे।

पीयर शेप टमाटर

यह टमाटर की एक अलग किस्म है, जिसमें टमाटर नाशपाती के आकार के होते हैं।

OrganicBazar.Net

महंगाई से बचना है तो सितंबर महीने में घर पर ही उगाएं ये 10 सब्जियां!