पौधों पर नीम तेल का ऐसे इस्तेमाल कर कीड़े-मकोड़ो को कहें टाटा बाय बाय!  

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

मानसून के दौरान घर में लगे पौधों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। 

खासकर तब, जब उन पर कीड़े-मकौड़ों का आतंक छाया हो।

अगर आपके पौधों पर भी कीड़े, घुन या कवक का खतरा है तो नीम के तेल का इस्तेमाल एक अच्छा और प्राकृतिक विकल्प है।

नीम तेल गार्डन के पौधों पर लगे नरम शरीर वाले कीट जैसे एफिड्स, माइलबग्स, माइट्स, थ्रिप्स, स्केल मक्खियों और व्हाइटफ्लाई के खिलाफ प्रभावी है।

आपको नीम तेल का उपयोग पौधों पर सीधे नहीं करना है, सबसे पहले आप 1 लीटर पानी में 4 से 5 ml नीम का तेल मिलाएं।

नीम तेल लें: 

घोल को ठीक से मिलाने के लिए नीम के तेल और पानी को अच्छी तरह हिलाएं।

मिश्रण को अच्छे से मिलाएं: 

अब इस पतले नीम के तेल के घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें, जिससे पौधों पर स्प्रे करना आसान हो जाएगा।

एक स्प्रे बोतल में डालें: 

अब स्पॉट ट्रीटमेंट करें, जिन पौधों पर कीट मौजूद हैं वहां नीम के तेल का छिड़काव करें।

स्पॉट ट्रीटमेंट: 

नीम के तेल में एंटी फंगल गुण होते हैं जो फंगस से लड़ते हैं और अन्य पौधों में फैलने से रोकते हैं।

एंटी फंगल गुण:

नीम के तेल के प्रयोग से मिट्टी में केंचुओं की सक्रियता बढ़ जाती है, और इससे मच्छर भी घर से दूर भाग जाते हैं।

केंचुओं को बढ़ाता है:

गुलाब से भी ज्यादा खूबसूरत है इसके फूल, घर में ऐसे लगाएं ये पौधा!

OrganicBazar.Net