www.organicbazar.net
क्या आप भी सर्दियों में अपने इनडोर या आउटडोर पौधों को हरा-भरा और बीमारियों से मुक्त रखना चाहते हैं?
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि पौधे की देखभाल का सही तरीका क्या है।
सर्दियों के दौरान पेड़-पौधों को कम रखरखाव की जरूरत होती है तभी वे जीवित रह पाएंगे।
तो आइए जानते हैं कि सर्दियों के दौरान हमें पौधों की देखभाल कैसे करनी है।
सर्दियों के दौरान पौधों को अधिक पानी न दें क्योंकि उस समय वे हाइबरनेशन मोड में चले जाते हैं।
सर्दियों में पौधों को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, उस समय उर्वरक से अवॉयड करना ही बेहतर होगा।
जैसे ही सर्दी आती है, आपको पौधे को ट्रिम कर देना चाहिए ताकि पतझड़ आते ही वह बेहतर ग्रोथ कर सके।
आप ठण्ड के समय पौधों को पुनर्रोपण न करें ऐसा करने से ज्यादातर चांसेज होते हैं कि वो मर जाते है।
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सर्दियों में पौधों को अधिक धूप की जरूरत होती है।