www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
लोग अपने गार्डन, बालकनी और घर में हर जगह फूलों वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं।
आपने देखा ही होगा कि सर्दियों में अक्सर फूल वाले पौधे खिलना बंद कर देते हैं।
ऐसे में घर की खूबसूरती को निखारना एक टास्क जैसा लगता है, लेकिन आज हमारे पास आपके लिए इसका सोल्यूशन है।
इन गार्डनिंग हैक्स से आप सर्दियों में भी अपने गार्डन में ढेर सारे फूल खिला सकते हैं।
नीम की खली फूल वाले पौधों के लिए एक अच्छा उर्वरक है। यह मिट्टी को बेहतर बनाने के साथ कीटनाशक का भी काम करता है।
1
फ्लावर प्लांट को ग्रोथ के लिए न्यूट्रिएंट्स की जरुरत होती है इसके लिए आप कम्पोस्ट, वर्मीकपोस्ट या गोबर खाद यूज़ करें।
2
सर्दी के मौसम में आपको सुबह के समय हल्की धूप निकलने के बाद ही पौधों को उचित मात्रा में पानी देना चाहिए।
3
आपको गमले में छेद कर देना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए और गमले में थोड़ी सी रेत और कोको पीट का उपयोग करें।
4
कीड़ों के प्रकोप से फूल वाले पौधे नहीं खिलते, ऐसी स्थिति में आपको नीम के तेल का छिड़काव करना चाहिए।
5
सर्दियों के दौरान फूलों के पौधों के लिए सूरज की रोशनी बहुत जरुरी होती है, इसलिए पौधों को धूप वाली जगह पर रखें।
6