www.organicbazar.net
लाल, पीले, सफेद और गुलाबी रंग के खुशबूदार गुलाब किसी का भी दिल जीत लेते हैं।
हवा में बिखरी गुलाब की खुशबू हर माहौल को खुशनुमा बना देती है, जिसके कारण लोग इन्हें अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं।
लेकिन गुलाब के पौधों में फूलों का न खिलना हमारी उदासी का कारण बन जाता है, ऐसे में क्या करें।
अपने रोज प्लांट को ग्रो बैग या गमले में लगाने पर बरसात के समय ड्रेनेज होल और मिट्टी की जांच करें।
1
रैनी सीजन गार्डन में आप जैविक खाद युक्त दोमट मिट्टी या रेडी टू यूज़ पॉटिंग मिट्टी का उपयोग करें।
2
गार्डन में गुलाब के पौधे लगाएं हैं, तो मानसून की शुरुआत से पहले गार्डन की अच्छी तरह से निराई कर लेना चाहिए।
3
बरसात के दिनों में गुलाब के पौधे में फफूंदी लगने का खतरा अधिक होता है, इसलिए समय-समय पर नीम तेल का उपयोग करें।
4
बारिश में रोज प्लांट पर एफिड्स, स्लग जैसे कीट लग सकते हैं, ऐसे में नीम तेल और साबुन के घोल का स्प्रे करें।
5
बारिश का मौसम शुरू होने से पहले ही गुलाब के पौधे की प्रूनिंग जरूर करें।
6
बारिश शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले गुलाब के पौधों को जैविक खाद जैसे गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट और बोन मील दें।
7