जानिए सर्दियों के दौरान पौधों को पानी देने का सही तरीका!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

कई गार्डनर को लगता है कि सर्दियों में पौधों को पानी देने की जरूरत नहीं होती है।

लेकिन यह सच नहीं है ठंड के मौसम में पौधों को पानी देने का समय, तरीका गर्मियों से अलग होता हैं। 

इसीलिए सर्दियों में गार्डन के पौधों को पानी देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। 

ठंड के मौसम में दोपहर के समय जब दिन का तापमान 10°C से अधिक हो, तब पौधों को पानी दे।

दोपहर में पानी दें;

सर्दी के मौसम में जब पौधे की मिट्टी 2-3 इंच गहराई तक सूखी हो, तब आप पौधे को पानी दे सकते हैं।

मिट्टी की गहराई: 

यदि ठंड के मौसम में पौधों को शाम के समय पानी दिया जाए तो पौधों की जड़ों तक  हवा का आदान-प्रदान नहीं हो पाता।

शाम को न दें पानी:

पौधे की मिट्टी के चारों ओर समान रूप से पानी डालें ताकि पौधा पूरी तरह विकसित हो सके।

पानी चारो तरफ दें:

पौधों में पानी डालने के लिए आप वाटर कैन, वाटरिंग होज या स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें।

स्प्रे बोतल का यूज़ करें:

प्लांट्स में गहराई से तब तक पानी दें, जब तक कि वह ड्रेनेज होल से बाहर न निकलने लगे।

गहराई से पानी दें;

ठंड के समय वातावरण में अधिक नमी होने के कारण पौधों को एक बार ही पानी दें।

कितनी बार पानी दे:

घर में चाहते है जंगल जैसा एहसास तो आपके लिए परफेक्ट है ये प्लांट!

OrganicBazar.Net