www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
ठंड के मौसम में दोपहर के समय जब दिन का तापमान 10°C से अधिक हो, तब पौधों को पानी दे।
सर्दी के मौसम में जब पौधे की मिट्टी 2-3 इंच गहराई तक सूखी हो, तब आप पौधे को पानी दे सकते हैं।
यदि ठंड के मौसम में पौधों को शाम के समय पानी दिया जाए तो पौधों की जड़ों तक हवा का आदान-प्रदान नहीं हो पाता।
पौधे की मिट्टी के चारों ओर समान रूप से पानी डालें ताकि पौधा पूरी तरह विकसित हो सके।
पौधों में पानी डालने के लिए आप वाटर कैन, वाटरिंग होज या स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें।
प्लांट्स में गहराई से तब तक पानी दें, जब तक कि वह ड्रेनेज होल से बाहर न निकलने लगे।
ठंड के समय वातावरण में अधिक नमी होने के कारण पौधों को एक बार ही पानी दें।