थोड़ा सा कबाड़, थोड़ा सा जुगाड़ से इस तरह तैयार करें अपना विंटर गार्डन!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

लोग अक्सर कहते हैं कि बागवानी करना बहुत महंगा शौक है।

लेकिन ऐसा नहीं है, कई लोग घर में पड़े कूड़े-कचरे का इस्तेमाल कर हरियाली बरकरार रखते हैं।

आज हम आपके साथ कुछ दिलचस्प आइडिया शेयर करने जा रहे हैं जो यक़ीनन आपके गार्डन को एक अलग लुक देगा।

तो क्या आप भी तैयार हैं घर के कबाड़ से कुछ नया जुगाड़ बनाने के लिए?

पौधों को पोषण देने के लिए सब्जियों, फलों, पत्तियों, घास जैसे जैविक कचरे से घर पर ही कम्पोस्ट तैयार करें।

छिलकों से बनाएं खाद:

पौधा तैयार करने के लिए आप प्लास्टिक कंटेनर, पानी की बोतलों, टूटे कप, कॉफ़ी मग, का उपयोग कर सकते हैं।

प्लास्टिक के डिब्बे:

आप प्लास्टिक की बोतलों को काटकर और उन्हें दीवारों पर लटकाकर अपना वर्टिकल गार्डन तैयार कर सकते हैं।

बॉटल प्लांटर्स:

घर में पड़ी कांच की बोतलों में सजावटी पौधे उगाकर आप अपने घर को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

कांच की बोतलें (टेरारियम): 

घर में रखी पुरानी लकड़ी से छोटे-छोटे टोकरे बनाकर उनमें हर्ब और फ्लावर प्लांट   उगाकर घर की शोभा बढ़ा सकते हैं।

लकड़ी के कार्टा (प्लांटर्स)

आप अंडे के डिब्बों में बीज अंकुरित करके आसानी से पौधा तैयार कर सकते हैं.

अंडे के डिब्बों (बीज स्टार्टर):

ठंड में ताजी सब्जी का उठाना है लुफ्त, तो लगा दे इन 10 सब्जियों के बीज!

OrganicBazar.Net