samiksha tiwari
www.organicbazar.net
अगर आप घर पर बागवानी करने का शौक रखते हैं, तो आपको पौधे उगाने या तैयार करने की विधियों की जानकारी होना जरूरी है। पौधे केवल बीज, कटिंग या आलू जैसे कंद से नहीं उगाए जाते, बल्कि पौधे उगाने की और भी कई विधियाँ हैं।
इस विधि में मुख्य पौधों के बाजु में जो छोटे-छोटे पौधे उगते हैं, उन्हें उखाड़कर अलग गमले में लगाया जाता है।
इस तकनीक में पौधे की झुकी हुई लचीली शाखा को मोड़कर मिट्टी में दबा दिया जाता है। इससे कुछ दिनों में ही उस शाखा में से जड़ें बनने लगती हैं।
ग्राफ्टिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें दो पौधों को जोड़ कर एक नया पौधा तैयार किया जाता है।
बडिंग विधि में एक पौधा की कली को मूल रूप पर लगाये जिससे दोनों की जड़े आपस में जुड़ जाये और एक नया पौधा तैयार हो जाता है।
यह पौधे उगाने की सबसे नई तकनीक है। इस विधि में पौधे के किसी भाग जैसे पत्ती, फल या फूल को लेकर उसे लैब में ग्रो किया जाता है।
प्रमुख रूप से इस विधि में पौधे की टहनी को कुछ इंच लम्बाई में काटकर मिट्टी में लगा दिया जाता है, जिससे एक नया पौधा तैयार होता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !