सर्दियों में गार्डन के पौधों को खाद देने से पहले जान लें ये 6 बातें!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

जैसे ही तापमान गिरता है और सर्दी आती है, हमें बगीचे, बालकनी या छत पर लगे पौधों की खास केयर करनी होती है।

सर्दियों की शुरुआत के साथ, हम पौधों पर कई बदलाव देखते हैं जो उन्हें कमजोर बना सकता हैं।

सर्दियों के दौरान, हम पौधों को पोषण से भरपूर रखने के लिए उनमें खाद डालते हैं ताकि वे फलते-फूलते रहें।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि सर्दियों में पौधों को खाद देते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

अपने पौधों के लिए संतुलित मिश्रण के साथ धीमी गति से निकलने वाले उर्वरक का उपयोग करें।

सही उर्वरक चुनें:

आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उर्वरक का प्रयोग केवल शाम या सुबह के समय ही करें।

समय का ख्याल:

आपको हमेशा पौधों को न तो ज्यादा खाद देनी चाहिए और न ही कम, ऐसा करना  हानिकारक हो सकता है।

सही मात्रा में यूज:

आप मिट्टी की गुड़ाई करें और गमलों में पानी डालें उसके बाद ही उर्वरक का उपयोग करें।

खाद डालने से पहले पानी:

उर्वरक देने के बाद पौधे के चारों ओर गीली घास की एक परत बिछा दें ताकि मिट्टी का तापमान नियंत्रित रहे।

इन्सुलेशन के लिए गीली घास: 

सर्दियों के दौरान पौधे ठीक से विकसित नहीं हो पाते, इसलिए उनके पोषण का उचित ख्याल रखें।

पौधों के निगरानी करें: 

सर्दियों में इन 6 बल्ब को लगा लिया तो कोई और फूल लगाने की जरूरत नही!

OrganicBazar.Net