samiksha tiwari www.organicbazar.net
बहुत से लोग अपने घर को सुंदर-सुंदर खूबसूरत पत्तियों वाले पौधों से सजाते हैं। वास्तव में घर पर लगे यह शो प्लांट्स, घर को एक अलग ही लुक देते हैं।
यदि आप अपने घर पर हाउस प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं तो घर पर लगाए इन ब्यूटीफुल लीफ प्लांट को।
कैलेडियम
कैलेडियम कलरफुल पत्तियों वाला पौधा है, जिसकी पत्तियां हार्ट शेप की होती हैं आप इस पौधे को इनडोर या आउटडोर ग्रो कर सकते हैं।
फ़र्न प्लांट
फर्न की कुछ वैरायटियों में बहुत ही सुंदर कलरफुल पत्तियां होती हैं, जैसे- गोल्डन फर्न, जैपनीज पेंटेड फर्न, ऑर्नामेंटल फर्न आदि।
कैलाथिया
कैलाथिया अपने रंगों से पत्तियों को शानदार शेड्स प्रदान करता है। आप इसे कम सूर्य प्रकाश की स्थिति में ग्रो कर सकते हैं।
मॉन्स्टेरा
यह एक खूबसूरत पैटर्न की पत्तियों वाला पौधा है। लेकिन पत्तियों में लगे कट इसे अन्य पौधों से सुंदर और आकर्षक बनाते हैं।
स्पाइडर प्लांट
यह सुन्दर पत्तियों वाला एक शो प्लांट है, जिसकी पत्तियां पतली लंबी और नुकीली होती हैं। यह कम पानी तथा कम धूप की स्थिति में उगने वाला पौधा है।
रेक्स बेगोनिया
रेक्स बेगोनिया रंग-बिरंगी पत्तियों वाला पौधा है, जैसे इन पर सफ़ेद रंग का पेंट किया हो, इसलिए इसे पेंटेड-लीफ बेगोनिया भी कहा जाता है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !