www.organicbazar.net

आजकल दौड़भाग वाली जिंदगी में हमें हर समय स्ट्रेस फील होता है। ऐसे में क्या करें?

ऐसे में स्ट्रेस को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है प्रकृति के करीब रहना।

प्रकृति के करीब रहने के लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है।

आप अपनी खाली बालकनी को इन कुछ खास पौधों से सजाकर तनाव को दूर रख सकते हैं।

रोजमेरी प्लांट 

रोज़मेरी की सुगंध तनाव को कम करने में मदद करती है, आप इसे हाउसप्लांट के रूप में भी लगा सकते हैं।

मनी प्लांट 

मनी प्लांट आमतौर पर हर घर में पाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं? कि यह तनाव दूर करने में भी मदद करता है।

ऐरेका पाम

एरेका पाम घर की हवा को शुद्ध करने का काम करता है और इसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती।

कैमोमाइल

दिमाक को शांत रखने के लिए बालकनी में कैमोमाइल का पौधा लगाना एक अच्छा ऑप्शन है। 

लैवेंडर प्लांट

घर को फ्रेश और मन को शांत रखने के लिए आप घर में लेवेंडर का पौधा जरूर लगाएं।  

OrganicBazar.Net

सर्द मौसम में फ्लावर गार्डनिंग को लेकर न हो कंफ्यूज, लगाएं बस ये पांच पौधे!