अपनी बालकनी में लगाएं यह 6 बेस्ट बेल वाले पौधे!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
बेलो वाले पौधे घर को सुन्दरता में चार चाँद लगाने के साथ, व्यक्ति को प्राकृतिक वातावरण से भी जोड़े रखते हैं।
घर की बालकनी में लगाये जाने वाले खूबसूरत लता वाले पौधों :-
मॉर्निंग ग्लोरी
यह बेल के रूप में विकसित होने वाला एक बेहतरीन फ्लावर प्लांट है, इस पौधे की हार्ट शेप की पत्तियों के बीच नीले, बैंगनी से पर्पल रंग के फूल के खिलते हैं।
बोगनविलिया एक सफ़ेद, गुलाबी, पीले, लाल जैसे कई रंगों में खिलने वाला फूल का पौधा है।
बोगनविलिया
स्टार जैस्मिन बालकनी में लगाया जाने वाला बेस्ट क्लाइंबिंग फ्लावर प्लांट है, जिसे आप हैंगिंग पॉट्स में भी लगा सकते हैं।
चमेली
ब्लीडिंग हार्ट वाइन के हरे रंग की पत्तियों के ऊपरी सिरे पर सफेद रंग के कैलीक्स होते हैं, जिनमें से गहरे लाल रंग के फूल निकलते हैं।
ब्लीडिंग हार्ट वाइन
यह गुलाब की किस्म है, जिसका पौधा बेल अर्थात क्रीपर प्लांट के रूप में बढ़ता है।
क्लाइंबिंग गुलाब
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
फ्लेम वाइन नारंगी रंग के तुरही के आकार के फूलों वाला क्लाइंबिंग प्लांट है, जिसे आप अपनी बालकनी की रेलिंग या क्रीपर नेट का सहारा देकर लगा सकते है।
फ्लेम वाइन
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !