सांपों को घर से दूर रखने के लिए

बारिश में जरूर लगाएं ये पौधे!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

बारिश के दौरान घरों के आसपास सांपों का दिखना हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है।

ऐसे में हमें तो कोई उपाय नहीं सूझता, लेकिन आयुर्वेद की दुनिया में कुछ ऐसे पौधों का जिक्र है, जो सांपों को घर से दूर रख सकते है।

इस बात के कई वैज्ञानिक प्रमाण भी हैं कि यह पौधें अपने आयुर्वेदिक गुणों के कारण सांपों को घर से दूर रखने में मदद कर सकते है।

सर्पगंधा के पौधे को अधिकांश लोग अपने घरो के बाहर लगाते है इसकी गंध सापों को घर से दूर रखने में मदद कर सकती है।

सर्पगंधा:

मुगवॉर्ट एक बारहमासी खरपतवार है जिसकी तेज़ गंध के कारण साँप इसकी मौजूदगी को नापसंद करते हैं।

मगवौर्ट: 

लेमन ग्रास एक घास जैसा औषधीय पौधा है, जिसकी खुशबू नींबू जैसी होती है, यह सांप और मच्छर दोनों को घर से दूर भगाता है।

लेमन ग्रास:

मैरीगोल्ड्स को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि ये अपनी तेज़ गंध से सांपों को भी दूर भगा सकती हैं।

मैरीगोल्ड्स:

आप अपने घर के गमलों में गधर का पौधा जरूर लगाएं, यह पौधा सांपों को घर के आसपास भी भटकने नहीं देता है।

गधर : 

लहसुन न सिर्फ खाने में बल्कि सांपों को दूर रखने में भी मदद कर सकता है, इसमें सल्फोनिक एसिड होता है जो तेज गंध देता है और सांपों को यह पसंद नहीं होती।

लहसुन : 

घर की बची हुई छाछ का 

पौधों पर ऐसे करें इस्तेमाल!

OrganicBazar.Net