घर पर लगाये सुगंधित पारिजात के शुभ पौधे को !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

पारिजात

पुराणों के मुताबिक इसे कल्पवृक्ष माना गया है जो सभी मनोकामनाएं पूरी करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर पर हरसिंगार का पौधा लगाना शुभ होता है। , इसके सुंदर और सुगंधित फूल रात के समय खिलते हैं और सुबह होते ही जमीन पर गिर जाते हैं।

कैसे लगाये गमले में  पारिजात  ;

पारिजात पौधे की कलम गांठ के ठीक नीचे से 6-8 इंच लंबी कटिंग काट लें।

पारिजात पौधे को शुरुआत में 9×9 इंच के गमले में उगाए पौधे की वृधि होने के बाद ही उसे जमीन पर लगाये हैं

पारिजात प्लांट अच्छी भुरभुरी और उपजाऊ मिट्टी में उगता है। काली मिट्टी का उपयोग न करे। 

पोटिंग सॉइल खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रो बैग की मिट्टी में 2-3 इंच गहराई पर पारिजात की कटिंग को लगाएं। 

इस पौधे को पूरे दिन या बहुत तेज धूप में रखने से बचें, क्योंकि तेज धूप में पौधे की पत्तियों बन जाते हैं।

समय-समय पर जब भी मिट्टी छूने पर सूखी लगे, पानी का छिड़काव करते रहे। 

कलम रोपने के दिन से 3-4 सप्ताह में नई पत्तियां ग्रो होने लगती हैं।

पौधे की ग्रोथ अच्छी होने के बाद , समय-समय पर आड़ी-तिरछी, मृत और क्षतिग्रस्त शाखाओं की छँटाई करें।

प्रूनर खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !