हर घर के लिए वरदान है ये पौधा घर में जरूर लगाएं!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

अगर आपको भी जंगल जैसा माहौल पसंद है तो एरेका पाम आपके लिए सबसे अच्छा पौधा है।

एरेका पाम सबसे सुंदर दिखने वाले इनडोर पौधों में से एक है।

आप में से बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि एरेका पाम में फूल भी आते हैं।

अगर आप भी इस पौधे को अपने घर में लाने की सोच रहे हैं तो आपको इसके कई फायदे मिलेंगे।

आपने देखा होगा कि अस्पतालों में एरेका पाम के पौधे रखे जाते हैं, इससे हमारे स्वास्थ्य पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है।

स्वास्थ्य पर असर:

ऐरेका पाम एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है जो किसी भी कमरे में ह्यूमिडिटी बनाए रखता है।

नमी बनाए रखता है:

ऐरेका पाम का पौधा बहुत ही असरदार प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर माना जाता है।

एयर प्यूरिफायर:

यह एक इनडोर पौधा है इसलिए इसे सीधे धूप में न रखें क्योकि इसकी ग्रोथ प्रभावित हो सकती है।

सीधी धूप में न रखें:

आपको इस पौधे की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं है और इसे हफ्ते में एक बार पानी दे।

कम पानी दें:

 आपको इसे हर 2 साल में बड़े गमले में लगाना चाहिए ताकि यह ठीक से विकसित हो सके।

खास टिप्स:

मिलीबग से हो चुके हैं परेशान, इन तरीकों को अपनाएं छुटकारा पाएँ!

OrganicBazar.Net