बार-बार पौधों में पानी देने टेंशन होगी खत्म, घर में लगाएं ये इंडोर प्लांट्स!

www.organicbazar.net

आपमें से बहुत से लोग पेड़-पौधे लगाने के बहुत बड़े शौक़ीन जरूर होंगे।

लेकिन इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम पेड़-पौधों की ठीक से देखभाल नहीं कर पाते हैं।

इसलिए घर में ऐसे पौधे रखें जिनकी देखभाल करना आपके लिए आसान हो।

ये हैं कुछ घरेलू पौधे जिन्हें न तो धूप की जरूरत होती है और न ही पानी की।

1

स्नेक प्लांट-

स्नेक प्लांट का आकार लगभग सांप जैसा होता है और इसकी देखभाल करना बहुत आसान है।

2

एयर प्लांट-

एयर प्लांट को उगाने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होती है और आप इन्हें कहीं भी रख सकते हैं।

3

जेड जेड प्लांट:

जेड जेड प्लांट बहुत कम रखरखाव वाला पौधा है, इसे 2 सप्ताह तक पानी की जरुरत नहीं होती है।

4

पोनीटेल पाम:

इस पौधे की पत्तियाँ बाल की तरह लगती हैं, जिसके कारण इसे पोनीटेल पाम भी कहा जाता है, इसे अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है।

5

एलोवेरा प्लांट-

एलोवेरा का पौधा जितना फायदेमंद है उतना ही इसकी देखभाल करना भी आसान है। एलोवेरा को ज्यादा पानी देने से यह खराब हो सकता है।

6

स्ट्रिंग ऑफ पर्ल-

स्ट्रिंग ऑफ पर्ल दिखने में बिलकुल मोती के दानों जैसा लगता है आप इसे हैंगिंग प्लांट के रूप में लगा सकते है।