by samiksha tiwari

 "रात में पौधों को पानी 

देने से होते है यह 

www.organicbazar.net

जबरदस्त फायदे"! 

पौधों को पानी देना बागवानी के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं की पौधों में पानी देने का समय उनकी ओवरऑल ग्रोथ में अंतर ला सकता है? कई शोधों और वैज्ञानिक अध्ययनों से यह पता चला है की रात के समय पौधों में पानी देने से उन्हें कुछ विशेष लाभ होते हैं। आज हम आपको उन्ही कुछ लाभों के बारे में बताने जा रहे हैं:

 अवशोषण में वृद्धि:

जब आप पौधों को शाम या रात के समय पानी देते हैं तो पानी को मिट्टी में गहराई तक अवशोषित होने के लिए अधिक समय मिलता है, जो सूर्य के प्रकाश में संभव नहीं है।

1

कम वाष्पीकरण:

रात में पौधों को पानी देने से आप वाष्पीकरण दर को कम कर सकते हैं, परंतु दिन के समय, सीधी धूप और उच्च तापमान होने के कारण मिट्टी की सतह से पानी तेजी से वाष्पित हो जाता है।

2

कवक रोगों की रोकथाम:

फफूंद जनित रोग गर्मी और नमी के जोड़ के कारण विकसित होते हैं। पौधों को रात में पानी देने से पत्तियाँ अगले दिन की धूप और गर्मी से पहले ही सूख जाती है जिससे पाउडरी मिल्ड्यू और लीफ स्पॉट जैसे रोगों का खतरा भी कम हो जाता है।

3

पोषक तत्व अवशोषण:

पौधे रात के दौरान आराम करते हैं, जिससे मिट्टी में पानी और पोषक तत्वों का अवशोषण तेजी से होता है और उनकी जड़ों तक प्रभावी ढंग से पहुंचने में मदद करता है।

4

तनाव में कमी:

इंसानों की तरह ही, पौधों में भी कई प्रकार की परेशानियाँ होती हैं, जैसे पानी की कमी, उच्च तापमान, और धूप के संपर्क में आने के कारण तनाव का अनुभव होता है। रात के समय पौधों में पानी देने से आप इस तनाव को कुछ हद तक कम कर सकते हैं।

5

फूल संरक्षण:

रात के समय फूलों को पानी देने से वे लम्बे समय तक खिलते रहते हैं और सूरज की तेज धूप से फूल मुरझाने से बच जाते हैं और फूलों में ताजगी बनी रहती है।

6

सौंदर्यशास्त्र और आनंद:

रात में पौधों को पानी देना एक शांतिपूर्ण अनुभव होता है, जहाँ वातावरण में एक अलग ही शांत और कोमल ध्वनि के साथ बहुत ही सुखदायक महसूस होता है। साथ ही, यह आपके स्ट्रेस को कम करने का एक बेहतरीन तरीका भी बन सकता है।

7

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !