www.organicbazar.net
by samiksha tiwari
नीम खली एक तरह की आर्गेनिक खाद है जो की सर्दियों के पौधों के लिए सबसे बेस्ट है।
आप नीम खली का उपयोग सीधे गार्डन या गमले की मिट्टी में और तरल खाद तैयार करके भी कर सकते हैं।
सर्दियों में आप नीम की खली का यूज़ बेस्ट होगा यह पौधे की पत्तियों और तनों में चमक लाता है।
नीम खली के इस्तेमाल से पौधे कीटाणु मुक्त होकर ढेरों फल–फूल देने लगते हैं।
इस खाद के प्रयोग से आपके पौधे मजबूत होंगे और उनको बेहतर विकास में मदद मिलेगी।
नीम खली के इस्तेमाल से आप चींटियों और फंगस को पौधों से दूर रख सकते हैं।
नीम खली मिट्टी में रोगो को खत्म कर उसकी फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है।