www.organicbazar.net
घर पर खाद तैयार करने के बारे में लोगों के मन में कई मिथक हैं।
फिर चाहे वो वह कम्पोस्ट से गंध आने की हो या कीटों की समस्या।
मिट्टी में सुधार करने का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है कम्पोस्ट तैयार करना।
लेकिन लोगों के बीच ऐसी मिथक हैं जिसके कारण बागवान कम्पोस्ट बनाने की प्रक्रिया को नजरअंदाज कर देते हैं।
आज हम आपके साथ कुछ ऐसी ही गलतफहमियों को शेयर करने जा रहे हैं जिन पर आपको विश्वास नहीं करना चाहिए।
नए बागवान गंध की समस्या सुनकर खाद नहीं बनाते, लेकिन अगर सही सामग्री और अनुपात शामिल हो तो गंध नहीं आती।
इसमें काफी सच्चाई है लेकिन यह भी याद रखें कि सभी कीड़े खराब नहीं होते, कुछ कीड़े सड़न प्रक्रिया को तेज करने में मदद करते हैं।
खाद बनाने की प्रक्रिया काफी तकनीकी लगती है लेकिन यह उतनी कठिन नहीं है, एक बार आप इसमें रुचि लेने लगें तो इससे मजेदार काम कोई नहीं है।
आप अच्छे ज्ञान और सही सामग्री का उपयोग करके लगभग 1 महीने में कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं।
तैयार खाद जरूरी नहीं कि खरपतवारों को पूरी तरह खत्म कर दे, लेकिन यह कुछ हद तक प्रभावी है।