गार्डनिंग करना है तो यह 7 जरुरी टूल्स आएंगे आपके बेहद काम!

www.organicbazar.net

by samiksha tiwari

इस भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हम पेड़-पौधों के साथ बेहतर महसूस करते हैं। 

आप में से बहुत लोगो को गार्डनिंग करना बेहद एक्साइटिंग काम लगता होगा।

ऐसे में गार्डनिंग को आसान और सेफ बनाने के लिए तरह तरह टूल्स को काम में लिया जाता है।

गार्डनिंग के दौरान हाथों को गंदगी और नुकीली चीजों से सेफ रखने के लिए आपके पास हैंड ग्लव्स होने चाहिए।

हैंड ग्लव्स

गार्डन या गमलों की मिट्टी, लॉन की खुदाई के लिए आप हैण्ड ट्रॉवेल का उपयोग किया जाता हैं। 

ट्रोवल

हैंड प्रुनर पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी गार्डनिंग टूल है इसे पौधे की छंटाई के लिए यूज़ किया जाता है।

हैंड प्रुनर

गार्डन फोर्क टूल का इस्तेमाल मिट्टी को ढीला बनाने के लिए किया जाता है। यह टूल लॉन एरिया वाले गार्डनर के लिए बहुत यूजफुल है।

गार्डन फोर्क

स्प्रे बोतल की मदद से आप पौधों पर आसानी से कीटनाशक और लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का छिड़काव कर सकते हैं।

स्प्रे बॉटल

कई लोग जगह की कमी के कारण गमले नहीं रख पाते हैं, ऐसे में पौधे उगाने के लिए हैंगिंग पॉट सबसे अच्छे होते हैं।

हैंगिंग पॉट्स

वाटर कैन एक बहुत जरुरी गार्डनिंग टूल है, जिसकी मदद से सभी पौधों को समान रूप से पानी दिया जा सकता है।

वाटरिंग कैन

सीडलिंग ट्रे जिसमें कई अलग-अलग प्रकार के बीजों को आसानी से जर्मिनटे कर दुबारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

सीडलिंग ट्रे

OrganicBazar.Net

मानसून में घर पर लगाएं ये खूबसूरत रेन लिली के फूल!