by samiksha tiwari

टॉप 6 हर्ब प्लांट   

घर और गार्डन !

जो महकाएँगे आपका

घर के गार्डन में लगे सुगंधित हर्ब के पौधे मन को तरोताजा और प्रसन्न रखते हैं। हर्ब प्लांट हमारे मानसिक तनाव को कम करने में सहायक होता है, तो जानिए आप अपने बगीचे या किचन गार्डन को सुगंधित बनाने के लिए कौन से हर्बल प्लांट उगा सकते हैं।

टॉप 6 हर्ब प्लांट   

लैवेंडर घर के बगीचे में उगाई जाने वाली सबसे अच्छी सुगंधित जड़ी-बूटियों में से एक है, जिसमें हल्की, मीठी खुशबू होती है

लैवेंडर

पुदीना एक सदाबहार या बारहमासी औषधीय पौधा है, जो ऐसी सुगंध पैदा करता है जो मन को ताजगी से भर देता है।

पुदीना

लेमन बाम हर्ब के पौधे में अत्यधिक सुगंधित पत्तियां और छोटे सफेद या हल्के बैंगनी रंग के फूल होते हैं

लेमन बाम

गुलमेंहदी एक ऐसी सुगंधित हर्ब है, जिसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नही पड़ती है।

रोजमेरी (गुलमेंहदी)

कैमोमाइल हर्ब अधिक रोशनी या कम छाँव में ग्रोथ करने वाला खुशबूदार पौधा है। यह पौधा पोलीनेटर्स को आकर्षित करता है

कैमोमाइल

तुलसी एक बेहतरीन सुगंध व 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला बारहमासी पौधा है।

तुलसी

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !

OrganicBazar.Net

अन्य स्टोरी को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे !