Brush Stroke

क्या मोगरे के पौधे में फूल नहीं खिल रहे, जाने क्यों !

samiksha tiwari 

www.organicbazar.net

मोगरा फूल सबसे सुन्दर तथा खुशबूदार फूलों में से एक है, पर बड़े हो जाने के बाद भी मोगरे के पेड़ में फूल नहीं खिलते हैं।

जाने क्यों नहीं खिल रहे फूल  ; 

मोगरा को पर्याप्त मात्रा में धूप न मिलने पर फूल अधिक नहीं खिलते ।

पर्याप्त धूप

मोगरा प्लांट तेज धूप में उगता है जिसके कारण उसकी मिट्टी जल्दी सूख जाती है,इसलिए ध्यान रखे पानी हर कुछ दिन में देते रहे। 

पानी

मोगरे के पौधे को अच्छी फ्लावरिंग के लिए फास्फोरस, कैल्शियम तथा पोटेशियम पोषक तत्वों की जरूरत होती है।

आर्गेनिक खाद

अच्छी जल निकासी वाली भुरभुरी तथा 5 से 8 पीएच मान वाली मिट्टी में मोगरे के फूल बहुत अच्छे से खिलते हैं।

मिट्टी 

मोगरा प्लांट ज्यादा ठंड सहन नहीं कर सकता है। इसलिए ठंड के समय मोगरे में अधिक फूल नहीं आते है।

मौसम

मोगरा प्लांट की प्रूनिंग कर दी जाए, तो मोगरे में ढेरों फूल तो खिलते ही हैं, साथ ही पौधा आकर्षक एवं हेल्दी भी बनता है।

प्रूनिंग

मल्चिंग

गर्मी और सर्दी के सीजन के दौरान, मोगरा प्लांट की मिट्टी के चारों ओर गीली घास की एक परत बिछा दे।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !